23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: जमशेदपुर में महिला मजदूर की करंट लगने से मौत, छह घंटे XLRI का गेट जाम, ऐसे माने परिजन

Jamshedpur News: जमशेदपुर में काम करने के दौरान करंट लगने से महिला मजदूर पान सरदार की मौत हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने एक्सएलआरआई का गेट छह घंटे जाम रखा. एक लाख कैश और सात लाख का चेक देने पर जाम हटा.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-काम करने के दौरान बेल्डीह ग्राम बस्ती की पान सरदार की मौत के मामले में मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को मृतक के परिजनों और बस्ती के लोगों ने करीब छह घंटे तक एक्सएलआरआई का गेट जाम रखा. अपराह्न करीब ढाई बजे ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने की सहमति के बाद गेट जाम हटा. ठेकेदार द्वारा मृतक के माता-पिता को एक लाख रुपये नगद और सात लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

काम करने के दौरान करंट लगने से हो गयी थी मौत


बेल्डीह ग्राम बस्ती के मुखिया खैरा हेस्सा ने बताया पान सरदार माता-पिता की इकलौती संतान थी. पिता काली चरण सरदार और मां बुजुर्ग हैं. पान सरदार ही काम कर अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण पोषण करती थी. पान सरदार एक्सएलआरआई के परिसर में बन रही बिल्डिंग में काम करती थी. शुक्रवार को काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. साथी कर्मचारियों ने उसे टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलने तक शव नहीं उठाने का फैसला लिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव उठाया गया.

शनिवार को नहीं हो सका पोस्टमार्टम


मुखिया खैरा हेस्सा ने जानकारी दी कि शनिवार की सुबह 8.30 बजे ही मुआवजा की मांग को लेकर एक्सएलआरआई गेट पर लोग जमा हो गए थे. ठेकेदार द्वारा मुआवजा देने के बाद सहमति बनी. फिर शव उठाया गया. शाम होने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel