-नंदनगर विकास समिति ने डीसी से शिकायत कर घेराबंदी फिर शुरू कराने की मांग की वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह नंदनगर व्यापारी लाइन स्थित राधा-कृष्ण हनुमान मंदिर के सामने की खाली जमीन की घेराबंदी का कार्य स्थानीय विवाद के चलते रोक दिया गया है. यह जमीन लंबे समय से सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लायी जाती रही है. बस्तीवासियों की मांग पर विधायक सरयू राय की पहल से भूमि के चारों ओर घेराबंदी का कार्य शुरू हुआ था, जिसमें एक गेट भी लगाया गया. 20 फीट गेट को लेकर हुआ विवाद स्थानीय निवासी महेंद्र यादव ने घेराबंदी का विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया. जानकारी के अनुसार, वह मंदिर परिसर के सामने 20 फीट चौड़ा गेट लगवाना चाहते हैं, ताकि अपनी गाड़ियों की पार्किंग में सुविधा हो सके. जबकि अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा तय डिजाइन में इतने बड़े गेट की आवश्यकता नहीं थी. यही नहीं, महेंद्र यादव ने मंदिर परिसर में डीप बोरिंग करवाई है और उसका पानी अपनी कॉमर्शियल बिल्डिंग में उपयोग कर रहे हैं. आरोप है कि वह इस बोरिंग में मंदिर के बिजली कनेक्शन का उपयोग भी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जताया विरोध बस्तीवासियों ने महेंद्र यादव की इस गतिविधि को सार्वजनिक स्थल के दुरुपयोग और विकास कार्य में अवांछित हस्तक्षेप बताया है. उनका कहना है कि मंदिर की भूमि पर इस प्रकार निजी हित साधना अस्वीकार्य है. पूरे क्षेत्र में इसको लेकर नाराजगी है और चहारदीवारी कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग तेज हो गयी है. नंदनगर विकास समिति ने डीसी को सौंपा ज्ञापन शनिवार को नंदनगर विकास समिति के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि मंदिर परिसर की घेराबंदी का कार्य तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू कराया जाये और जनहित में चल रहे विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है