Jamshedpur news.
बिहार-झारखंड इनकम टैक्स इंप्लाइ फेडरेशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को फेडरेशन की जमशेदपुर इकाई ने विभागीय कार्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि नौ जुलाई तक उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. फेडरेशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन की मुख्य मांगों में ट्रांसफर नियमावली 2025 को वापस लेना शामिल है. उन्होंने कहा कि पहले की नीति में महिलाओं और दिव्यांग कर्मियों को विशेष छूट दी गयी थी, लेकिन नयी नियमावली में उन्हें भी सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया में शामिल कर दिया गया है, जो गलत है और संघ इसका विरोध कर रहा है. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग के विभिन्न कार्यालयों में बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है, जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने इन संसाधनों को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है. फेडरेशन ने बताया कि विरोध के तहत काला बिल्ला लगाना, हाफ डे और फुल डे वॉकआउट जैसे कदम उठाए जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है