Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा मारवाड़ी पाड़ा, चौक बाजार एवं दुखु मार्केट क्षेत्र में बिना वैध ट्रेड लाइसेंस के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया. ज्ञातव्य है कि नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि के लिए अनिवार्य है. इसी क्रम में गठित निरीक्षण टीम द्वारा संबंधित क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त, जिन दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस समाप्ति की स्थिति में है, उन्हें समय पर नवीनीकरण कराने के लिए भी सूचित किया गया.अभियान के दौरान निम्नलिखित प्रतिष्ठानों को बिना वैध ट्रेड लाइसेंस के संचालन करते पाए जाने पर कुल 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके तहत गुप्ता इंटरप्राइजेज, शुभांगी गोयल, फैक्ट्री आउटलेट, हनुमान क्लोथ स्टोर, सूरज सोनकर व अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस विशेष अभियान में राजस्व निरीक्षक उमेश प्रजापति, राहुल कुमार दास, नसीम अख्तर, पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, स्पैरो सॉफ्टेक के टीम लीडर बुधेश्वर मंडल, कर संग्रहकर्ता एवं होमगार्ड बल की सक्रिय भागीदारी रही. नगर निकाय द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की जाती है कि वे समय रहते नगर परिषद से वैध ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें या नवीनीकरण कराएं, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है