एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, केएमवी कंपनी के एमडी सहित अन्य को बनाया गया है आरोपी
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सौरभ विष्णु ने साकची थाना में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, केएमवी कंपनी के एमडी सहित अन्य के खिलाफ लापरवाही और जान माल के नुकसान की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. उनकी शिकायत पर सनहा दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को अस्पताल परिसर में प्रेस वार्ता कर सौरभ विष्णु ने कहा कि 3 मई को एमजीएम हॉस्पिटल में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. सभी अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी और निगरानी में थे. छत गिरने से मरीज की मौत हो जाना अस्पताल और प्रबंधन की घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है. उन्हें जानकारी मिली है कि मेडिसिन बिल्डिंग के ठीक बगल में हैदराबाद की ठेका कंपनी केएमवी काम कर रही है. नये भवन निर्माण के लिए खुदाई के दौरान पुरानी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गयी थी. बिल्डिंग की छत गिरने की यह भी बहुत बड़ी वजह हो सकती है. यह जांच का विषय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है