Jamshedpur News :
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में सोमवार को आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान, उपाधीक्षक नकुल चौधरी, भवन निर्माण विभाग, एलएंडटी, केएमभी के पदाधिकारी के साथ बैठक की. दीपांकर चौधरी ने कहा कि अस्पताल से संबंधित जो भी टेंडर बाकी है, उसे दो दिनों के अंदर पूरा करें. इसके साथ ही धीरे-धीरे सभी विभागों को नये अस्पताल में शिफ्ट करें. उन्होंने कहा कि पहले आइ, इएनटी, गायनिक व मेडिकल विभाग को शिफ्ट करें. इसके लिए जरूरी उपकरणों की खरीदारी करें. इसके साथ ही जरूरी मैन पावर की लिस्ट मांगी. वहीं प्रदूषण विभाग से जल्द एनओसी लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है