Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम क्षेत्रों में बारिश के दिनों में मच्छर, मलेरिया, डेंगू एवं अन्य बीमारी से बचाव के लिए फॉगिंग का कार्य जारी है. उप नगर आयुक्त ने साफ-सफाई के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिंग कार्यों को कराने का निर्देश दिया है. गुरुवार को न्यू पुरुलिया रोड, डिमना रोड के कई क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया. नगर निगम ने फॉगिंग कार्य के लिए स्पेशल टीम गठित की है. टीम को प्रतिदिन रूट का निर्धारण करते हुए नगर निगम क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया है. मच्छर, मलेरिया, डेंगू एवं अन्य बीमारी से बचाव के लिए फॉगिंग किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है