Jamshedpur News :
रोटी बैंक एवं सोनारी स्थित आरएसएस स्कूल के बच्चों के सहयोग से मानगो व साकची में ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी बेचने आने वाले गरीब महिला व पुरुषों के बीच भोजन का वितरण किया गया. रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में लगभग दो हजार गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया. मनोज मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सब्जी बेचने वाले अत्यंत कम पूंजी लगाकर अपना छोटा मोटा व्यवसाय करते हैं. इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. रोटी बैंक के कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ अंजू देवी, रीना दास, सोमवारी, धर्मेंद्र साव एवं शंकर दत्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है