Jamshedpur News :
सोनारी निवासी सह अधिवक्ता रिंकू सिंह ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बुधवार को रिंकू सिंह ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है. रिंकू सिंह के अनुसार उनका भुइयांडीह ह्यूपपाइप रोड में जमीन है. उक्त जमीन पिता के नाम पर है. जमीन के सारे कागजात हमारे पास उपलब्ध है. इस मामले में टाटा स्टील के खिलाफ भी केस चला. लेकिन फैसला हमारे पक्ष में आया. बलदेव भुइयां द्वारा मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है. मैंने इसकी शिकायत सीतारामडेरा थाना के अलावा एसडीओ से की. लेकिन अबतक थाना की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी और ना ही जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौंपा गयी है. रिंकू सिंह ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. रिंकू सिंह ने कहा कि बलदेव भुइयां द्वारा मुझपर एससी-एसटी का झूठा केस भी दर्ज कराया गया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.रिंकू सिंह का आरोप गलत : बलदेव भुइयां
इधर, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां ने बताया कि रिंकू सिंह द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. उक्त जमीन मुकुल डोम और हरि डोम की है. केस हाइकोर्ट में लंबित है. रिंकू सिंह द्वारा पिछले दिनों जमीन की चहारदिवारी तोड़ दी गयी. इस मामले में एससी-एसटी थाना में केस भी दर्ज किया गया है. रिंकू सिंह व सिकंदर सिंह द्वारा भुइयांडीह में जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है