Jamshedpur News :
टाटा स्टील के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी प्रभात शर्मा को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) के ईस्ट जोन का निदेशक नियुक्त किया गया है. इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना बेंगलुरु स्थित पीआरसीआई मुख्यालय ने जारी किया है. उन्हें वर्ष 2022 में पीआरसीआई द्वारा ”चाणक्य अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट” से सम्मानित किया गया था. वे एक नियमित कॉलम लेखक भी हैं और कॉरपोरेट रणनीति एवं प्रबंधन पर अपने लेखों के लिए जाने जाते हैं. टाटा स्टील में 35 वर्षों से अधिक की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होकर प्रभात शर्मा वर्तमान में कई कंपनियों को परामर्श सेवाएं दे रहे हैं. उनके नेतृत्व में पूर्वी भारत में पीआरसीआई की गतिविधियों को नयी दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों में जनसंपर्क और कॉरपोरेट संचार के क्षेत्र में नई ऊर्जा और गुणवत्ता का संचार होगा. प्रभात शर्मा कॉरपोरेट क्षेत्र के अनुभवी पेशेवर हैं. जिन्हें रणनीतिक योजना, संचार, परियोजना प्रबंधन, हितधारक समन्वय और जोखिम मूल्यांकन जैसे क्षेत्रों में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है. कॉरपोरेट दुनिया में उनकी गहरी समझ और जोखिम प्रबंधन में विशेषज्ञता ने कई कंपनियों को टिकाऊ विकास और संकटों से उबरने में मदद की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है