Jamshedpur news.
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत केरा मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बागुनहातु रोड नंबर छह निवासी राजा महतो उर्फ घोंचू, नीरज महाजन, निखिल सिंह सरदार उर्फ क्रिस ऐर संजय डे शामिल है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी हुआ तांबा व पीतल का बर्तन और एक जोड़ा पायल बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों में संजय डे दुकानदार है. उसने चोरी हुआ सामान को खरीदा था. उसी के दुकान से सामान बरामद किया गया है. इसके अलावा राजा महतो पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है. मालूम हो कि गत एक जुलाई को बारीडीह चौक के पास स्थित मां केरा मंदिर में चोरी की घटना घटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है