Jamshedpur news.
गोविंद विद्यालय तामोलिया में 11वीं कक्षा के नये छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर डे-2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मोनाली बनर्जी, विशिष्ट अतिथि अनीता प्रसाद व विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षिका प्रियंका बाला को सीबीएसइ बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और 5000 रुपये मासिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मिस्टर फ्रेशर का खिताब मोहम्मद ओवैस अंसारी और मिस फ्रेशर का खिताब फलक मेहनाज को मिला. 12वीं कक्षा के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा. कार्यक्रम का संचालन आलिया व राकिया ने किया. स्वागत भाषण अंजना प्रताप ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरशाना नवाब ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है