सोनारी : शादी के 15 दिनों बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
पति समेत ससुरालवालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज, टीएमएच में शव छोड़ ससुराल पक्ष के लोग फरार
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के ओल्ड सोनारी एमपी रोड स्थित एक मकान में नवविवाहिता रीता कुमारी महतो की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को मौत हो गयी. रीता की शादी महज 15 दिन पहले, 29 अप्रैल 2025 को चंदन कुमार महतो से हुई थी. गुरुवार शाम को रीता की तबीयत बिगड़ने पर उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पति चंदन और ससुराल वाले शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये.मृतका का मायका गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में है. पिता बैद्यनाथ महतो ने सोनारी थाने में पति चंदन कुमार महतो, ससुर देवेन महतो और सास सावित्री महतो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. बैद्यनाथ महतो के अनुसार रीता उनके पांच बच्चों में मंझली थी. उन्होंने शादी में अपनी सामर्थ्य अनुसार सभी दहेज सामग्री दी थी, लेकिन दामाद चंदन ने शादी से पहले एक ₹2.50 लाख की मोटरसाइकिल की मांग की थी. उसे भी एक महीने बाद देने का वादा किया था, फिर भी दहेज लोभियों ने बेटी को मार डाला. हालांकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि रीता ने आत्महत्या की है.शादी के अगले दिन से ही रीता को करने लगे थे प्रताड़ित
बैद्यनाथ ने बताया कि आर्थिक कारणों से उन्होंने शादी के समय बाइक देने में असमर्थता जताते हुए एक महीने बाद बाइक देने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद शादी के अगले दिन से ही रीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. गत 30 अप्रैल को एक रस्म के लिए बेटी को घर लाया था. फिर एक मई को दामाद चंदन बेटी को साथ सोनारी ले गया. उसके बाद से सभी उसे प्रताड़ित करने लगे, जिसके कारण 11 मई को बेटी को अपने घर गम्हरिया ले आया. 14 मई को दामाद चंदन फिर बेटी को अपने घर ले गया. बैद्यनाथ महतो के अनुसार 12 मई को हमने मोटरसाइकिल बुक भी कर दिया था. कंपनी वालों ने 24 मई को मोटरसाइकिल डिलीवरी करने की बात कही थी. इस बीच 15 मई की शाम दामाद समेत उसके पिता देवेन महतो और सास सावित्री महतो ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी.पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जब पुलिस चंदन के घर पहुंची, तो पूरा परिवार फरार मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.रीता के मोबाइल में उसके फेयरवेल पार्टी की तस्वीरें देखी, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या की : चंदन
ओल्ड सोनारी में रीता महतो की मौत के मामले में पति चंदन महतो ने बताया कि शादी से पूर्व से उसका रीता के साथ प्रेम संबंध था. वह एक कंपनी में काम करती थी. बाद में घरवालों की सहमति से 29 अप्रैल को शादी हुई. शादी में मैंने कुछ नहीं मांगा, बल्कि ससुरालवालों ने ही मोटरसाइकिल देने की बात कही थी. गुरुवार को पत्नी के मोबाइल में उसके कार्यालय के फेयरवेल पार्टी की कुछ तस्वीरें देखी. जिसके बाद मैंने तस्वीर के बारे में पत्नी से पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसके कंपनी के एचआर को फोन किया. इस बात को लेकर वह नाराज हो गयी. उसके बाद मैं ड्यूटी चला गया. ड्यूटी जाने के बाद मैंने घर में कई बार फोन किया, लेकिन पत्नी ने रिसीव नहीं किया. बाद में मां ने फोन पर बताया कि रीता ने दरवाजा अंदर से बंद कर ली है. आवाज देने पर भी जवाब नहीं दे रही. बाद में झांक कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी थी. फिर मैं कंपनी से घर लौटा और हमलोग रीता को टीएमएच ले गये, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. पत्नी ने आत्महत्या की है. ससुरालवालों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है