डीसी ने म्यूटेशन के लंबित रहने को गंभीरता से लिया
स्थिति में सुधार के लिए सभी सीओ को डांट पिलायी
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में लंबित ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले को डीसी अनन्य मित्तल ने गंभीरता से लिया है. हालांकि जिले के सभी 12 अंचलों में म्यूटेशन आवेदन लंबित है. लेकिन सबसे ज्यादा म्यूटेशन के आवेदन घाटशिला अंचल में लंबित हैं. इसमें सिटीजन चार्टड से निर्धारित समय सीमा के बाद यानी 30-90 दिन तक 111 आवेदन लंबित हैं, जबकि 90 से 180 दिनों तक में म्यूटेशन के 28 मामले लंबित हैं. बड़ी संख्या में ऑनलाइन म्यूटेशन के आवेदन लंबित रहने को लेकर डीसी ने सोमवार को घाटशिला समेत सभी बारह अंचलों के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें पूछा गया है कि किस परिस्थिति में ये आवेदन लंबित पड़े हैं. इसका स्पष्ट जवाब दें. डीसी ने कहा कि जो भी आवेदन लंबित हैं, उसका नियमानुसार निष्पादन ससमय करें.अंचल 30-90 दिन तक लंबित 90 से 180 दिन लंबित
घाटशिला 111 28मुसाबनी 05 00मानगो 08 00गुड़ाबांदा 07 00जमशेदपुर 09 00डुमरिया 04 00धालभूमगढ़ 04 00
चाकुलिया 12 01बोड़ाम 08 01बहरागोड़ा 06 00पोटका 13 03
पटमदा 20 02डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है