Jamshedpur News :
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमशेदपुर में दो दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन संकुल साधनसेवी संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन शंकर गोप, विद्यालय की वार्डन रीना कुमारी एवं लेखापाल जयंत दास ने संयुक्त रूप से किया. समर कैंप में छात्राओं ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, बिना आग के खाना बनाना, बोरा रेस, चम्मच रेस, बाल रेस, बिस्किट रेस, डार्ट बोर्ड गेम, नृत्य आदि शामिल थे. समापन के अवसर पर छात्राओं ने भरतनाट्यम, बंगाली लोकनृत्य, ”ऑल इज़ वेल” डांस और रैंप वॉक विद पैरेंट्स जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोहा. वार्डन रीना कुमारी ने बताया कि विद्यालय हर वर्ष समर कैंप का आयोजन करता है, जिससे छात्राओं को आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता और नवाचार की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और सहयोगियों की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है