धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुंच पथ और कीताडीह से बागबेड़ा रिंग रोड की आपत्तियां-मुआवजा की स्थिति स्पष्ट करें
समाहरणालय में समीक्षा बैठक, सभी लंबित मामलों के निपटारे के निर्देश
Jamshedpur News :
जिले में संचालित विभिन्न पथ परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (एडीसी) भगीरथ प्रसाद ने की. बैठक में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुंच पथ, कीताडीह से बागबेड़ा रिंग रोड, पिछली से कुदादा पथ, भागाबंदी से ओडिशा सीमा तक सड़क, मानगो सुवर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण, बेगनाडीह से पोटका पथ पर सेतु निर्माण, भुइयांसिनान से सुसनी पथ, फुलडुंगरी एनएच-33 से झांटीझरना पथ समेत सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी. एडीसी ने निर्देश दिया कि जहां अधिक जनसंख्या या आवास प्रभावित हो रहे हैं, वहां अंचल कार्यालय और पथ निर्माण विभाग संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर वास्तविक प्रभाव का आकलन करें. लंबित मुआवजा मामलों को प्राथमिकता देते हुए कैंप लगाकर दावे और आपत्तियों को लिया जाये तथा स्थल पर ही सुनवाई कर भुगतान सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं जनहित से जुड़ी हैं, इसलिए कार्य पारदर्शी, त्वरित और समयबद्ध तरीके से पूरे किये जायें. रैयतों की आपत्तियों का प्राथमिकता से समाधान करते हुए सहमति आधारित भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गुंजन सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दीपक सहाय, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ पोटका निकिता बाला, सीओ बोड़ाम एवं डुमरिया, अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी-प्रतिनिधि, अमीन समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है