जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस संघ ने दिवगंत गोविंद माधव शरण को श्रद्धांजलि दी. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल संघ के सचिव यूके चटर्जी ने बताया कि जीएम शरण 2010 से लेकर 2022 तक लगातार जिला संघ के अध्यक्ष रहे. उन्होंने जिले में टेबल टेनिस के विकास में अहम योगदान दिया. जीएम शरण जमशेदपुर में स्थापित पहले हॉकी एकेडमी (नवल टाटा हॉकी एकेडमी) के एडमिनिस्ट्रेटर भी रहे. जीएम शरण को अमन वेलफेयर सोसाइटी, अर्बन ब्वॉयज फुटबॉल क्लब और न्यूज ब्यॉज फुटबॉल क्लब ने भी श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है