मायके पक्ष के लोगों ने शिकायत करने से किया इनकार, तो थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज हुआ हत्या का केस
Jamshedpur News :
गोलमुरी नामदा बस्ती की रहने वाली मनीषा कौर की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति गुरुप्रीत सिंह उर्फ सागर को रविवार को जेल भेज दिया. इस मामले में गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह के बयान पर गुरुप्रीत सिंह उर्फ सागर के खिलाफ तेजधार हथियार से पत्नी मनीषा कौर की हत्या करने का केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात को गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास रहने वाली मनीषा कौर (28) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर पर लगा था. शनिवार की सुबह मनीषा की सास जब उसे जगाने गयी, तो देखा कि मनीषा का गला कटा था और वह बेड पर पड़ी थी. घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनीषा के पति सागर को डोबो के पास से गिरफ्तार कर लिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है