24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के लिए खुलेगा ग्रीवांस सेल

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरिच में आयोजित सेंट्रल स्टाफ बेनीफंड फंड कमेटी की बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि के बतौर महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने भाग लिया.

बैठक में लिये गये कई अहम फैसले

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरिच में आयोजित सेंट्रल स्टाफ बेनीफंड फंड कमेटी की बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि के बतौर महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के लंबित ग्रीवांस के त्वरित निष्पादन के लिए जोनल स्तर पर क्षेत्रीय मुख्यालय गार्डनरिच में केंद्रीय ग्रीवांस सेल संचालित किये जायेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक स्तर पर लिये गये उक्त निर्णय को अमल में लाने के लिए उक्त सेल को सुविधायुक्त बनाने की पहल की जाने की जानकारी केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट कमेटी की मीटिंग में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के द्वारा दी गयी.

बैठक में गार्डनरिच मुख्यालय द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से एम्पलाइज कैंप, 10 लाख की लागत से चक्रधरपुर मंडल द्वारा फैमिली कैंप, 12 लाख की लागत से खड़गपुर मंडल द्वारा चिल्ड्रेन कैंप एवं चार लाख की लागत से म्यूजिक प्रतियोगिता एवं आठ लाख की लागत से खड़गपुर वर्कशॉप द्वारा दिव्यांग एम्प्लाई कैंप, आद्रा मंडल द्वारा 4 लाख की लागत से ड्रामा प्रतियोगिता एवं 4 लाख की लागत से रांची मंडल द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रतिनिधि, ऑल इंडिया एसटीएससी रेलवे कर्मचारी संघ एवं दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel