शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 100 बच्चे इसमें हुए शामिल
Jamshedpur News :
फ्रेंडशिप डे पर रविवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला. यहां हैंड-रीयर्ड मैंड्रिल रंगा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने मिलकर रंगा का खास केक काटा और खुशी जतायी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे सीटीए परिसर में हुई. शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के करीब 100 बच्चे इसमें शामिल हुए. बच्चों ने पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर यह संदेश दिया कि इंसान और प्रकृति का रिश्ता हमेशा दोस्ताना होना चाहिए.इसके बाद सीटीए भवन में रंगा की पूरी जीवन यात्रा पर एक शानदार प्रस्तुति दिखायी गयी. चिड़ियाघर की बायोलॉजिस्ट निशा मांझी और लैब टेक्नीशियन अर्चित अर्णव ने बताया कि कैसे जन्म के वक्त मां ने रंगा को अस्वीकार कर दिया था और फिर चिड़ियाघर टीम ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया. बच्चों को यह जानकर सबसे ज्यादा अच्छा लगा कि टीम ने रंगा की हर ज़रूरत का ख्याल रखा, जिससे वह आज पूरी तरह स्वस्थ और खुशहाल है.
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मानिक पालित ने मैंड्रिल प्रजाति के बारे में रोचक जानकारी दी. वहीं रंगा की देखभाल करने वाले कुंडू व अन्य कर्मचारियों को चिड़ियाघर के सचिव कैप्टन अमिताभ ने सम्मानित किया. नम्पसी और लिंसा को उनके समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.इस अवसर पर चिड़ियाघर के मानव संसाधन प्रमुख अजय कुमार, डॉ. नईम अख्तर, कंपनी सेक्रेटरी प्रशांत कुमार, चिड़ियाघर के अधिकारी, कर्मचारी एवं वैज्ञानिक दल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है