23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: 40 हजार का केक, 300 लोगों को पार्टी, डॉगी ‘रोज सोना’ का शानदार बर्थडे देख कह उठेंगे वाह!

Happy ‍Birthday Doggie Rose Sona: जमशेदपुर में समाजसेवी सपना सोना ने अपने छह साल की डॉगी रोज सोना का बर्थडे धूमधाम से मनाया. 40 हजार का केक काटा गया. 300 लोगों को पार्टी दी गयी. बर्थडे पर पांच लाख खर्च किया गया. डॉगी 20 लाख की कार में घूमती है.

Happy Birthday Doggie Rose Sona: जमशेदपुर, रीमा डे-नाम रोज सोना. 20 लाख की एमजी हेक्टर कार में घूमती है. 16 जनवरी के बाद उसके लिए 45 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर लेजेंडर कार आने वाली है. उसके लिए केयर टेकर और चिकित्सक हैं. 5 जनवरी को उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इससे पहले उसके बर्थडे के लिए विशेष रूप से आकर्षक बर्थडे कार्ड छपवाया गया और अतिथियों को निमंत्रण दिया गया. डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ उसने बर्थडे पार्टी में एंट्री की. 40 हजार रुपये का केक काटा गया और 300 से अधिक लोग उसकी बर्थडे पार्टी में नाचे-गाए और पार्टी की. इस शान-शौकत से रहती है डॉगी रोज सोना.

धूमधाम से मनाया जा रहा डॉगी रोज सोना का बर्थडे

अनोखे अंदाज में डॉगी का मना जन्मदिन


समाजसेवी सपना सोना ने अपने छह साल की डॉगी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया. उन्होंने जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित अंत्योदय भवन परिसर के समीप के अंत्योदय बस्ती में करीब डेढ़-दो लाख खर्च कर 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाये. बस्ती के कम्युनिटी सेंटर में करीब 30 हजार खर्च कर मैट कोटिंग करवायी. आश्रम और बस्ती के करीब 300 लोगों को उत्तम भोजन कराया गया. यही नहीं शाम में रोज सोना का जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी. केक कटिंग के साथ शहर के नामी गिरामी 300 लोगों की उपस्थिति इस दिन को यादगार बनाया.

बर्थ डे कार्ड छपवाया, लाइव म्यूजिक के साथ भोज


कदमा निवासी सपना सोना बताती हैं कि वह सिंगल मदर हैं और रोज सोना उनकी बेटी है. अब बेटी है तो बर्थडे सेलिब्रेशन तो होना है. छह माह की थी उसे गोद में लेकर सोलापुर से जमशेदपुर आयी थी. वह परिवार का ही नहीं बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा है. हर साल उसके जन्मदिन पर गरीबों को खाना खिलाना, कंबल वितरण करना, गरीब बेटी की शादी करवाना जैसे कार्य करती रहती हैं. इस साल बस्ती में लाइट लगवायी हैं. शहर के श्मशान घाट में भी कुछ सेवा जनित कार्य करने की योजना है. जन्मदिन समारोह में करीब पांच लाख तक खर्च किया. कार्ड छपवाया. 40 हजार का केक काटा गया. इतना ही नहीं अतिथियों के स्वाद के अनुसार केक के लिए लाइव केक स्टॉल लगाया गया. रोज सोना के जन्मदिन और सामाजिक कार्य को पूरा करने में पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार एवं उसकी टीम ने सहयोग किया.

जानवरों से लगाव नहीं था, रोज सोना ने बदली सोच


जनवरी 2019 में महाराष्ट्र के सोलापुर यात्रा के दौरान में रायपुर स्टेशन पर रूकी थी. जहां एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जो कई सारे कुत्तों को साथ लेकर खड़े थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि पास ही में डॉग शो चल रहा है, वहीं जा रहे है. उत्सुकता हुई. ड्राइवर को कहा कि वहां लेकर चलो. डॉग शो में पहुंचे तो सभी दर्शकों के साथ-साथ मेरी भी नजर ‘रोटवीलर’ पर थी. उसके मालिक से मिले. उन्होंने अपने डॉगी के बारे में बताया, तो मन में इच्छा जगी. ड्राइवर ने बताया कि पास ही में एक पेट शॉप है. वहां गये . पहले तो मेल डॉगी की डिमांड की. लेकिन सेलर ने बताया कि मेल अभी नहीं है. फीमेल है. उन्होंने रोज सोना को दिखाया. देखते ही उसे गोद में उठा ली. 25 हजार देकर उसे लेकर घर आ गयी.

देखभाल पर 25 से 30 हजार रुपये है खर्चा


रोज सोना के लिए आउट डोर के साथ इनडोर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसकी केयर टेकर मीनू है. जो उसका ख्याल रखती है और टाइम टू टाइम खाना खिलाती है. हर माह उसके रख-रखाव और देखभाल के लिए 25- 30 हजार रुपये खर्च होते हैं. दिन की शुरुआत से लेकर रात तक साथ में रहती है और दोनों साथ में सोते हैं. अभी रोज सोना एमजी हेक्टर में घूमती है. जब इस गाड़ी को खरीदे थे, तो रोज सोना को साथ में लेकर गये थे. और उसके पैरों में आलता लगाकर घर में प्रवेश कराया था. इस साल 16 जनवरी के बाद उसके लिए फॉर्च्यूनर लेजेंडर लेंगे, जिसकी कीमत करीब 45 लाख है.

टाइटेनिक फिल्म की हीरोइन के नाम पर किया नामकरण


सपना सोना ने बताया कि गूगल को छान मारे थे, लेकिन एक भी नाम पसंद नहीं आ रहा था. बाद में टाइटेनिक फिल्म की हीरोइन रोज का नाम सुना. बस, वही नाम पसंद आया. नाम रखने के लिए विशेष रूप से नामकरण अनुष्ठान किया गया. जब बाहर रहते हैं, तो मीनू रोज सोना के बारे में टाइम टू टाइम खबर देती है. उसके लिए चिकित्सक हैं. जो समय-समय पर आकर उसे देखते हैं और मेडिसीन देते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के जमशेदपुर और सरायकेला में बिजली फिर होगी महंगी, टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने दिया ये प्रस्ताव

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel