पूर्वी सिंहभूम जिला को 2030 तक टीबी मुक्त करने का है लक्ष्य : डीसी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.
जिले में 12 पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में इन 12 पंचायतों के मुखिया को उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला को वर्ष 2030 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है, पूरे जिला को टीबी मुक्त करने की दिशा में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जिम्मेदारी से कर्तव्य निर्वहन करें. वहीं 12 पंचायत को मुक्त करने के लगे सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओपी केसरी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की. वहीं उन्होंने मुखियाओं को सम्मानित करते हुए अभियान में उनके परस्पर सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ आप सभी ने महत्वपूर्ण निभाई है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओपी केशरी, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है