24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री के आदेश ताक पर, नये अस्पताल में पहुंचे जंग लगे बेड

एमजीएम अस्पताल में हालिया हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अस्पताल का निरीक्षण किया था.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य ने जांच में पकड़ा , हटाने का दिया सख्त निर्देशJamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल में हालिया हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि साकची स्थित पुराने अस्पताल से डिमना रोड स्थित नये अस्पताल में शिफ्टिंग के दौरान कोई भी पुराना या जर्जर सामान नहीं ले जाया जाये. इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए पुराने, जंग लगे और कंडम बेड को नये अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को एमजीएम के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने मौके पर निरीक्षण किया.

पुराने सामान की सूची तैयार करने निर्देश

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने पाया कि कुछ विभागों में पुराने बेड लगा दिये गये हैं. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ऐसे सभी सामानों को तुरंत हटाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया. साथ ही उन्होंने सभी विभागों में जांच कर पुराने सामान की सूची तैयार करने और उन्हें ‘कंडम’ घोषित कर हटाने का निर्देश दिया.डॉ. हांसदा ने स्पष्ट किया कि हाल के दिनों में पुराने अस्पताल में जिन नये सामानों की खरीद हुई है, केवल उन्हीं को नये भवन में लाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी जरूरी सामानों की नयी खरीदारी की जा रही है ताकि नये अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक और सुरक्षित बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel