Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 500 बेड के नये एमजीएम अस्पताल में हाई-टेक लॉन्ड्री बनायी गयी है. यह लॉन्ड्री अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक मशीनें व उपकरण से लैस है. इसमें कपड़ा धुलाई से लेकर आयरन तक होगा. इसके लिए अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग मशीन लगायी गयी है. इससे अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही चादर, कंबल, पर्दा, टेबल कवर समेत अन्य कपड़ों की धुलाई शुरू हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है