24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: होली, ईद उल फितर और रामनवमी के लिए बनाए गए 13 सुपर जोन, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

Jamshedpur News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में होली, ईद उल फितर और रामनवमी को लेकर 13 सुपर जोन बनाए गए हैं. इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनिुक्ति भी की गयी है. सुरक्षा ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में होली, ईद उल फितर और रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इन पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए पूरे जिले को 13 सुपर जोन में बांटा गया है और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 13 मार्च से 8 अप्रैल तक सुपर जोन प्रभावी रहेगा. इस बाबत डीसी और एसएसपी ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

13 सुपर जोन में बांटा गया है जिला


पूर्वी सिंहभूम जिले को 13 सुपर जोन में बांटते हुए प्रशासनिक इंतजाम किए हैं. इसमें 13 सुपर दंडाधिकारियों, आठ पुलिस पदाधिकारी, 35 पुलिस जोनल पदाधिकारी और एक ओपी में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

13 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा सुपर जोन


पूर्वी सिंहभूम जिले में सुपर जोन 13 मार्च से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावा जिले के दोनों अनुमंडल में विधि व्यवस्था और शांति बनाये रखने को लेकर दोनों एसडीओ को वरीय प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिले में संपूर्ण वरीय प्रभारी की जिम्मेदारी एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिकेत सचान को सौंपी गयी है. डीसी-एसएसपी ने सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय बनाते हुए सभी दंडाधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ मिलकर जिम्मेवारी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel