Jamshedpur news.
टाटा स्टील के एचआरएम में मैनेजमेंट ट्रेनीज कॉमर्शियल में नवनियुक्त अधिकारियों का दल टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा किया. इन लोगों ने यहां आकर कर्मचारियों के वेलफेयर में कैसे बढ़ोतरी की गयी और इंडस्ट्रियल रिलेशन को कैसे बनाये रखा जाये और यूनियन की बेहतर प्रबंधन में क्या भूमिका है, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान मैनेजमेंट ट्रेनीज और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच कंपनी के एचआर की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी.टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने यूनियन के समृद्धशाली इतिहास की जानकारी दी और बताया कि किस तरह मजदूरों के हितों को देखते हुए काम किये गये हैं. कंपनी के कर्मचारियों के वेलफेयर को लेकर किये जा रहे कार्यों और ऐतिहासिक फैसलों की विस्तार से जानकारी दी. कंपनी के शॉप फ्लोर और ऑपरेशन के बेस्ट प्रैक्टिस की भी जानकारी साझा की गयी और ट्रेनिंग की महत्ता पर भी प्रकाश डाला.उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजीव चौधरी, सहायक सचिव श्याम बाबू ने यूनियन का दौरा कराया और अपने अनुभवों को साझा किया. इन लोगों ने वीजी गोपाल हेरीटेज को भी देखा और टाटा वर्कर्स यूनियन की इतिहास को भी इस दल ने जाना. मैनेजमेंट ट्रेनीज के लोग काफी प्रभावित रहे और पुराने ऐतिहासिक पहलू को जानकर काफी गदगद रहे. जानकारी भरा यह सेशन रहा, जिसमें यूनियन की ओर से इंडस्ट्रियल हारमोनी पर ऐतिहासिक कदम की जानकारी युवा प्रबंधकीय लोगों को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है