Jamshedpur News :
सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं आजादनगर थाना के प्रभारी चंदन कुमार ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा कर पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया. ट्रस्ट द्वारा ब्रेड, केला, बिस्किट, पीने का पानी आदि का वितरण कर लोगों से अपील की गयी कि वे गहरे पानी में नहीं जाएं. यीशु भवन, खुशबूनगर, अलीबाग, करीम सिटी कॉलेज रोड, चाणक्यपुरी, कुंवर बस्ती आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया. इस अवसर पर नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार, निर्मल कुमार, अरविंद कुमार, कुमार अग्रवाल, आकिब जावेद, प्रदीप कुमार, प्रह्लाद मिश्रा, मयंक मिश्रा द्वारा खिचड़ी-चूड़ा का वितरण किया गया. इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान के अलावा मतीनुल हक अंसारी, मो मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, मो फिरोज आलम, आले अली, जीतू कुमार, आफताब आलम, मास्टर सिराजुल हक ने सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है