Jamshedpur News :
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से पिछले 15 सालों से लोगों के बीच पौधा का वितरण किया जा रहा है. संस्था के द्वारा अभी तक लगभग दो लाख 50 हजार से भी ज्यादा पौधा का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है. आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कहा कि फलदार पेड़ लगाने से पर्यावरण को तो लाभ पहुंचता ही है, लगाने वाले भी लाभान्वित होते हैं. जब तक हम पेड़-पौधों एवं जीव-जंतुओं को अपने परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ लगाना ही होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है