Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर फैली अव्यवस्था और अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विशेष अभियान चलाया. आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन के निर्देश पर स्टेशन के प्रवेश और आउटर गेट के पास से अवैध ठेले, टेंपो और हॉकरों को हटाया गया. अभियान के दौरान अड्डेबाजी कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा गया और सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि लगातार यात्रियों और वीआईपी आगंतुकों से शिकायत मिल रही थी कि स्टेशन के गेट पर भीड़ और गंदगी के कारण आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी. आउटर गेट के पास टेंपो चालकों और अवैध दुकानों से हो रही भीड़भाड़ पर भी सख्त कदम उठाये गये. पार्किंग ठेकेदार द्वारा लगाये गये कुर्सी, टेबल और ड्रम जैसे अवरोधक भी हटवा दिये गये, ताकि यात्रियों को प्रवेश और निकास के समय कोई परेशानी न हो.आरपीएफ ने साफ किया कि स्टेशन परिसर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाये रखने के लिए आगे भी समय-समय पर ऐसे अभियान चलाये जाते रहेंगे. रेल प्रशासन का मानना है कि इस कदम से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि स्टेशन की छवि भी बेहतर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है