Jamshedpur news.
विधायक सरयू राय ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिख कर कदमा में दो सामुदायिक भवनों और एक कौशल विकास केंद्र पर कब्जे के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया है. विधायक ने उपायुक्त से इन सामुदायिक-सरकारी भवनों को कब्जे से मुक्त कराने का आग्रह किया है. पत्र में विधायक सरयू राय ने कहा है कि पांच जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि कदमा क्षेत्र में कतिपय सामुदायिक भवनों, रैन बसेरों और कौशल विकास भवन पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है और इन सरकारी भवनों का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. छह जुलाई को कई अखबारों में इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ, लेकिन अभी तक जमशेदपुर, टाटा स्टील यूआइएसएल अथवा जिला प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.विधायक सरयू राय ने पत्र में लिखा कि कदमा के शास्त्रीनगर, रोड नंबर-5 में नानकी बाबा मंदिर के समीप सरकारी मद से निर्मित रैन बसेरा और स्वर्णवाणिक-विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. ऐसे ही कदमा के ही शास्त्रीनगर के रोड नंंबर 4 में मिलन समिति मैदान में निर्मित सामुदायिक भवन में एक राजनीतिक पार्टी का बैनर-झंडा लगाकर राजनीतिक पार्टी के भवन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कदमा के ही मरीन ड्राइव में घोड़ा बाबा चौक के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर इसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. यहां सरकारी मद से तीन दुकानों का निर्माण किया गया है, परंतु दुकानें ये बंद हैं, किसी को आवंटित नहीं हैं.विधायक सरयू राय ने लिखा कि खरकई नदी के किनारे पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर दो छठ घाट द्वार बनवाए जा रहे हैं. इन प्रवेश द्वारों के निर्माण से दुर्गा पूजा के समय प्रतिमा विसर्जन में कोई बाधा नहीं आयेगी, ऐसा अभिमत था, इसलिए यह छठ घाट द्वार पूरा हो जाये तो बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है