पुराने अस्पताल में स्थित गायनिक वार्ड में लगा बंद का नोटिस
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में हुए हादसे के चौथे दिन भी अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मेडिकल बिल्डिंग में चल रहे गायनिक विभाग को असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया गया है. विभाग को मंगलवार से ही डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर पुराने अस्पताल के गायनिक विभाग में एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि पुराने अस्पताल में गायनिक ओपीडी को बंद करते हुए नये अस्पताल में चलाया जा रहा है. अब महिलाओं को जांच कराने के लिए नये अस्पताल में जाना होगा. कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन गायनिक ओपीडी में 80 से 90 महिलाओं की जांच की जाती है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मंगलवार को गायनिक ओपीडी से संबंधित सभी सामान को नये अस्पताल में भेज दिया गया है, ताकि वहां मरीजों व डॉक्टरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल विभाग की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण उसमें चल रहे सभी विभाग को धीरे-धीरे दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.आज से सर्जरी ओटी में होगा गायनिक मरीजों का ऑपरेशन
एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एक ओर गायनिक ओपीडी को डिमना में बने नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं बुधवार से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के ओटी में करने का निर्णय लिया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने सर्जरी विभाग में बनी चार ओटी में दो ओटी गायनिक विभाग को दे दिया है. जिसका इस्तेमाल गायनिक विभाग के डॉक्टरों के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही वहीं बगल में एक रूम उपलब्ध कराया गया है, जहां ऑपरेशन के बाद महिलाओं को रखा जायेगा. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को पीजी बिल्डिंग के पहले तल्ले में रखा जा रहा है. अब गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल नहीं जाना होगा. इसके साथ ही मेडिकल बिल्डिंग में चल रहे बच्चा वार्ड को भी पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. अब उस बिल्डिंग में सिर्फ मेडिसिन विभाग को चलाया जा रहा है. वहीं बिल्डिंग का जो भाग टूटा है उस तरफ के सभी रूम को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है