Jamshedpur news.
जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (पुराना नाम लाफार्ज) ने सीएसआर के तहत सामुटोला गांव में सामाजिक वानिकी परियोजना की शुरुआत की है. परियोजना का उद्देश्य पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करना और स्थानीय भूमि मालिकों को स्थायी आय के अवसर प्रदान करना है. परियोजना की शुरुआत स्थानीय आदिवासी लाभार्थी सुषेन मंगांडी की जमीन पर 165 पौधे लगाकर की गयी. इसमें आम, जामुन और अन्य फलदार वृक्षों की प्रजातियां शामिल हैं, जो न केवल अधिक ऑक्सीजन छोड़ती हैं बल्कि भविष्य में आर्थिक रूप से भी लाभदायक होंगी.प्लांट हेड ने किया उद्घाटन
जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति और पर्यावरण प्रमुख की उपस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों और हितधारकों के बीच इस पहल का उद्घाटन किया गया. हरिकिशोर गरिकापति ने कहा कि यह सामाजिक वानिकी परियोजना न्यूवोको की हरित और समावेशी भविष्य की दृष्टि को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है