भव्यता से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jamshedpur News :
जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन कर तैयारियों को शुरू किया गया.15 अगस्त की सुबह 9:05 बजे बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में ध्वजारोहण होगा. उससे एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम सिदगोड़ा टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. परेड का अभ्यास 10 अगस्त से शुरू होगा. पहला अभ्यास पुलिस लाइन में और बाकी सभी अभ्यास गोपाल मैदान में होंगे. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड में आरएएफ, डीएपी महिला-पुरुष, जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और सीआरपीएफ की टुकड़ियों को शामिल करने पर चर्चा की गयी.स्वतंत्रता सेनानियों का होगा सम्मान
उपायुक्त ने धालभूम एसडीओ को निर्देश दिया कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर शॉल और मिठाई देकर सम्मानित करें. साथ ही शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण भी करने को कहा है.यातायात और सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान
कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती होगी. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जायेगी. मुख्य समारोह स्थल की तैयारी की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को दी गयी है, जो एनडीसी व जुस्को प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. गोपाल मैदान की साफ-सफाई और रख-रखाव का जिम्मा जुस्को को सौंपा गया है.ड्राइ डे और फ्रेंडली फुटबॉल मैच
15 अगस्त को जिले में ड्राइ डे घोषित किया गया है. इसी दिन जिला प्रशासन और प्रेस प्रतिनिधियों के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी खेला जायेगा. बैठक में डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, एसडीओ धालभूम गौतम कुमार, नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, डीएसपी ट्रैफिक नीरज, डीएसपी भोला प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मृत्युंजय धावड़िया समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है