Jamshedpur News :
ग्रेजुएट कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा मंगलवार को बी.कॉम सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-2029) की नवनामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी ने शुभकामनाओं के साथ की और छात्राओं को अनुशासन एवं नियमित क्लास के महत्व से अवगत कराया. विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी अनामिका ने कॉलेज के नियम, उपस्थिति, पुस्तकालय, परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी. अन्य शिक्षिकाओं (डॉ. सुनीता बंकिरा, डॉ. सुशीला हांसदा, डॉ. अनुराधा वर्मा, डॉ. संगीता बिरुआ व प्रो. सुदीप्ता दास ) ने भी अपना परिचय देते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है