23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. झारखंड औद्योगिक रूप से मजबूत, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आयें उद्योगपति : राज्यपाल

बिष्टुपुर चेंबर भवन में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह आयोजित, नये सदस्यों को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

Jamshedpur news.

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में आह्वान किया कि उद्योगपतियों और उद्यमियों को झारखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आना होगा. हमारा राज्य औद्योगिक रूप से भले ही मजबूत स्थिति में है, लेकिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी पीछे है. झारखंड के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे इस दिशा में आगे आएं और झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने में योगदान दें.सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह को शनिवार को संबोधित करने पहुंचे राज्यपाल का सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में पूरी टीम ने शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन मानव केडिया व धन्यवाद ज्ञापन अनिल मोदी ने दिया.राज्यपाल ने सिंहभूम चेंबर ऑफ इंडस्ट्री की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था झारखंड की एक प्रभावशाली इकाई बन चुकी है, जिसने राज्य में उद्योगों के इतिहास की दिशा और दशा दोनों को बदला है. उन्होंने 75 साल पूरे करने के इस मौके को बेहद खास बताया और कहा कि इसमें संस्था की आत्मा और प्रतिबद्धता झलकती है. संतोष गंगवार ने कहा कि जमशेदपुर सिर्फ एक औद्योगिक नगरी नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने की दृष्टि से भी एक मजबूत शहर है. टाटा समूह ने इस शहर को उद्योगों की ऊंचाई तक पहुंचाया और साथ ही स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी इसका उदाहरण पेश किया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब नंबर वन बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. इस बदलाव में चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

शिक्षा के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी कॉलेज और संस्थान खोलने की आवश्यकता

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड में लोहा, कोयला और अन्य खनिजों की भरपूर उपलब्धता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सकती है. उन्होंने चेंबर से आग्रह किया कि वह उद्योगों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी भागीदारी बढ़ाये. विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी कॉलेज और संस्थान खोलने की आवश्यकता है. झारखंड प्राकृतिक संसाधनों, श्रम शक्ति और युवाशक्ति से समृद्ध है और यदि उद्योग, नीति और कौशल का समन्वय हो, तो यह राज्य देश की आर्थिक रीढ़ बन सकता है. राज्यपाल ने आह्वान किया कि चेंबर सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के कार्यों में भी पूर्ण रुचि लें व गहराई से जुड़ें, ताकि विकास समावेशी बने. उन्होंने कहा कि झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करना है, विशेषकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारा राज्य राष्ट्रीय स्तर पर बहुत पीछे है.

समारोह के दौरान राज्यपाल के समक्ष चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, एके श्रीवास्तव, संदीप मुरारका ने भी अपनी बातों को रखा, जिनका जवाब राज्यपाल ने दिया. समारोह में चेंबर के अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सीए अनिल रिंगसिया, भवानी शंकर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, सन्नी संघी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel