Jamshedpur news.
जीवन सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर जमशेदपुर द्वारा जुलाई माह को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के रूप में विशेष रूप से मनाया जा रहा है. इस माह को बीआइपीओसी (अश्वेत, स्वदेशी और रंगीन लोग) मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के नाम से भी जाना जाता है. यह पहल अल्पसंख्यक समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी है. इन समुदायों में नस्लीय एवं जातीय अल्पसंख्यक और यौन अल्पसंख्यक शामिल हैं, जो अक्सर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच से वंचित रह जाते हैं और कई प्रकार के भेदभाव व सामाजिक कलंक का सामना करते हैं. संस्था ने यह भी कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है और जरूरतमंदों तक सही समय पर सहायता पहुंचाई जा सकती है. तनाव की स्थिति में जीवन के फोन 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त व्यक्ति 25 क्यू रोड बिष्टुपुर स्थित जीवन केंद्र में आमने-सामने परामर्श कर सकते हैं.इस दौरान केंद्र द्वारा विविध जागरूकता सत्र, समुदाय आधारित परामर्श और हेल्पलाइन सेवाओं के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर सहायता लेने और परिवार व समाज का सहयोग मिलने से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है. जीवन सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर ने अपील की है कि मानसिक तनाव या अवसाद से पीड़ित लोग सहायता लेने में संकोच न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है