24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन, पेंशन व लंबित भुगतान के मामलों पर कार्रवाई के निर्देश

Jamshedpur News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर आये नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना.

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

Jamshedpur News :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर आये नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना. जिला के विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदन एवं ज्ञापन प्रस्तुत किये. जिनमें राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधी आवेदन, सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन की शिकायत, भूमि विवाद, अतिक्रमण, रास्ते पर अवैध कब्जा, दुकान आवंटन, पेंशन, लंबित भुगतान की समस्याएं, लीज रेंट निर्धारण, नीलामी से जुड़ी प्रक्रियाएं, पैसा लेकर जमीन का निबंधन नहीं करने की शिकायत, नाली निर्माण, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, अवैध पार्किंग, स्वास्थ्य सहायता, रोजगार एवं शैक्षणिक सहायता संबंधी आवेदन शामिल रहे.

उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी आवेदनों की अधिकतम 10 दिनों के भीतर प्राथमिकता के आधार पर जांच कर निष्पादन करें. शिकायतों की ऑन लाइन एंट्री एवं ट्रैकिंग अनिवार्य रूप से अपडेट की जाये, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को समयबद्ध निराकरण महत्वपूर्ण है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं की शिकायतों पर विशेष संवेदनशीलता बरती जाये.

उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस जिला प्रशासन और नागरिकों के बीच सेतु का कार्य करता है. इसका उद्देश्य है नागरिकों की समस्याओं को एक मंच पर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना. जिला प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध सेवा प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel