Jamshedpur news.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बैठक कर टैक्स व बकाया राशि वसूली के लिए वार्ड वार टीम गठित कर अभियान चलाने समेत अन्य निर्देश संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों को दिया. इसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भुगतान की सुविधा को सुलभ बनाने, बकायादारों को नोटिस निर्गत कर समयबद्ध भुगतान करने के लिए प्रेरित करने, टैक्स कलेक्शन एजेंसी द्वारा दैनिक रिपोर्टिंग अनिवार्य करने, राजस्व निरीक्षक नियमित रूप से फील्ड विजिट कर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में सिटी मैनेजर, राजस्व निरीक्षक एवं टैक्स कलेक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में नगर निगम क्षेत्र में लंबित होल्डिंग टैक्स एवं अन्य राजस्व की वसूली को गति देने के लिए उप नगर आयुक्त ने निर्देश दिया. खासकर बकायादारों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है