Jamshedpur News :
सोनारी निवासी ओशज इंडिया संस्था के महासचिव समित कुमार कर ने मुख्यमंत्री झारखंड के जन शिकायत कोषांग में सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित एवं मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की थी. इसको लेकर सरकार के उप सचिव घनश्याम प्रसाद सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने और इसकी जानकारी देने को कहा है. जिसके बाद उपायुक्त ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया कि प्रावधान के अनुसार सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित एवं मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करना है. इसको लेकर सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करें, ताकि बोर्ड के द्वारा इसकी जांच कर रिपोर्ट दी जा सके, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है