डीएमसी ने की मॉनसून सीजन में सफाई और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा
Jamshedpur News :
जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मॉनसून के दौरान साफ-सफाई, आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. उप नगर आयुक्त ने बारिश के मौसम में जल जमाव एवं अन्य समस्याओं से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि शहर के सभी नालों एवं ड्रेनेज की नियमित रूप से सफाई करें. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति (जैसे पेड़ गिरना, नाला चोक होना आदि) से तुरंत निपटने के लिए स्टैंडबाय इमरजेंसी टीम तैनात करें.साथ ही जल जमाव वाले क्षेत्रों में फॉगिंग एवं मच्छर नियंत्रण की नियमित व्यवस्था करने और सभी वार्डों में नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दें, ताकि वे क्षेत्रीय स्थिति की निगरानी करें एवं समस्या की सूचना शीघ्र कंट्रोल रूम को दे सकें. उप नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मॉनसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समय पर आवश्यक कार्रवाई करना अनिवार्य होगा. उन्होंने आम नागरिकों से भी नालियों में कचरा नहीं डालने और साफ-सफाई बनाये रखने में नगर निगम का सहयोग करने की बात कही.
बैठक में सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, प्रकाश साहू, ज्योति पुंज, अनय राज, लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन और संवेदक संजय ठाकुर भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है