Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में साकची स्थित पुराने अस्पताल से विभागों को स्थानांतरित किया जा रहा है. इसमें इएनटी, गायनिक और इमरजेंसी विभाग शामिल है, जहां जल्द ही ऑपरेशन थियेटर शुरू किये जायेंगे. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा ने एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी को पत्र लिखकर इन तीनों विभागों में एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है. प्राचार्य ने बताया कि नये अस्पताल में सभी विभागों के ऑपरेशन थियेटर को शीघ्र तैयार किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सभी विभागों को वहां शिफ्ट किया जा सके और इलाज की प्रक्रिया शुरू हो सके.नये अस्पताल में नेत्र, इएनटी, चर्म रोग विभाग पूरी तरह हुआ शिफ्ट
डिमना मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में नेत्र, इएनटी, चर्म व मनोरोग विभाग को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि तीनों विभागों में सिर्फ इएनटी में ही एक मरीज भर्ती है. नेत्र और चर्म रोग विभाग में मरीजों की संख्या शून्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है