एक अगस्त से पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को मिलेगा 15,000 का पीएफ बोनस
Jamshedpur News :
इंटक जिला कमेटी की ओर से शहर के सभी कंपनी गेट पर रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (इएलआइ) योजना को लेकर शिविर लगायी जायेगी. शिविर के माध्यम से कर्मचारियों को इसकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. बुधवार को इंटक जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के रीजनल ऑफिस के कमिश्नर प्रशांत कुमार, इंस्पेक्टर सुजीत पांडेय, राजेश चटर्जी से मुलाकात की. इस दाैरान एक अगस्त से रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (इएलआइ) की विस्तृत जानकारी ली. रीजनल ऑफिस कमिश्नर प्रशांत कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस योजना के तहत एक अगस्त 2025 से पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 का पीएफ बोनस दिया जायेगा. ये बोनस दो किस्तों में मिलेगा. छह महीने नौकरी करने पर पहली किस्त और बारह महीने पूरे करने पर दूसरी किस्त, इसके अलावा नियोक्ताओं को भी हर नये कर्मचारी के लिए 3,000 प्रति माह मिलेगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना है. योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी. रीजनल ऑफिस कमिश्नर प्रशांत कुमार ने शिविर में विभागीय अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में महानगर उपाध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष चंदा सिंह राजपूत, महासचिव चांदनी तिवारी, सचिव मनीष सिन्हा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है