कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया- किसी भी नागरिक को बिना सेवा दिये वापस नहीं जाने दिया जायेगा
डिजिटलीकरण की दिशा में डाक विभाग ने बढ़ाया सशक्त कदम
Jamshedpur News :
सिंहभूम मंडल के सभी डाकघरों में आइटी 2.0 प्रणाली का सफलतापूर्वक माइग्रेशन पूरा कर लिया गया है. यह बदलाव डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह और वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजूर ने इस उपलब्धि के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की. प्रणाली लागू होने के पहले दिन कुछ तकनीकी चुनौतियां आयीं, लेकिन कर्मचारियों ने सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कार्य कर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी उपभोक्ता सेवा से वंचित न रहे. आइटी 2.0 प्रणाली की प्रमुख विशेषताओं में रियल टाइम मैसेजिंग (बुकिंग के तुरंत बाद मैसेज), क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान, ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी और कर्मचारियों के लिए कार्यप्रणाली में सहूलियत शामिल है.वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह बदलाव डाक विभाग की सेवाओं को तेज, सुरक्षित और अधिक भरोसेमंद बनायेगा. उपभोक्ताओं में संतोष बढ़ेगा और विभाग की छवि और मजबूती से उभरेगी. इस तकनीकी परिवर्तन को लेकर कर्मचारियों में भी विशेष उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है