अस्पताल शिफ्टिंग के काम आ रही परेशानी जानी
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल का बुधवार को आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने निरीक्षण किया. अस्पताल की शिफ्टिंग का काम कहां तक पहुंचा है, उसकी जानकारी ली. शिफ्टिंग के दौरान क्या परेशानी आ रही है, उसपर अस्पताल के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी से चर्चा की. इस दौरान मैन पावर की कमी, लिफ्ट बंद, इमरजेंसी व ओटी का काम अधूरा पाया. नये अस्पताल में अभी तक एक्स-रे मशीन नहीं लगाया गया है. इस वजह से ऑर्थो में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एक्स-रे के लिए पुराने अस्पताल में जाना पड़ता है. इसके साथ ही कई वार्ड में बेड भी नहीं लगाया गया है. कई विभाग का अभी तक सामान ही शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कमियों को दूर कर जल्द अस्पताल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है