22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जगीर सिंह सरली बने चेयरमैन, जोगिंदर-गुरविंदर महासचिव

जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार जरनैल सिंह ने कमेटी का विस्तार कर दिया है. कमेटी में सरदार जगीर सिंह सरली और जरनैल सिंह नागोंके को चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी जोगिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह को सौंपी गयी है.

जेम्को गुरुद्वारा कमेटी का विस्तार, समाज हित में बेहतर कार्य करने का आह्वान

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.

जेम्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार जरनैल सिंह ने कमेटी का विस्तार कर दिया है. कमेटी में सरदार जगीर सिंह सरली और जरनैल सिंह नागोंके को चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी जोगिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह को सौंपी गयी है.

कमेटी के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सीनियर मीत प्रधान शरणजीत सिंह, मीत प्रधान गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह सरली, चरण सिंह सरली, सुरजीत सिंह टीटू और सरदूल सिंह शामिल हैं. सचिव अमरीक सिंह पप्पू, संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह राजू, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह और सह कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह जोरा बनाए गए हैं.

स्टोर इंचार्ज के रूप में अमृतपाल सिंह, दिलबाग सिंह और बलविंदर सिंह जींद की नियुक्ति की गयी है. सलाहकार मंडल में सुखविंदर सिंह, सुलखन सिंह, अमरीक सिंह, मोहन सिंह, गुरचरण सिंह, हरजीत सिंह, सतबीर सिंह, जसवंत सिंह, हरविंदर सिंह, रणजीत सिंह और गुरचरण सिंह समेत कुल 21 कार्यसमिति सदस्यों को शामिल किया गया है.

कमेटी विस्तार के बाद प्रधान जरनैल सिंह ने पदाधिकारियों और सदस्यों की सूची सीजीपीसी को सौंपी. इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए समाज हित में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel