जेल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और दुरुस्त, लगाये जायेंगे 5जी जैमर
सुरक्षाबलों को सुरक्षा संबंधित उपकरण मुहैया करायी जायेगी
पेयजल समस्या के स्थायी समाधान का निर्देश, प्रशिक्षण कार्यक्रम को और बेहतर बनाने पर जोर
Jamshedpur News :
घाघीडीह सेंट्रल जेल सहित जिले की सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ की जायेगी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित जेल सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. उन्होंने जेल परिसर में 4जी और 5जी जैमर लगाने, वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टावर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.उपायुक्त ने सभी कारा, उपकारा, बाल सुधार गृह, अस्पताल के कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत का नियमित औचक निरीक्षण एवं छापेमारी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये. उन्होंने जेल परिसर और उसके आसपास हो रही अड्डेबाजी व अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया.
बैठक के दौरान घाघीडीह जेल में चल रही पेयजल समस्या पर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को इस समस्या का स्थायी समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही, बंदियों के लिए संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बेहतर करने की बात भी कही.बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है