Jamsedji Tata Jayanti 2025: जमशेदपुर-टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर होने वाली जुबिली पार्क की भव्य लाइटिंग का उद्घाटन रविवार शाम को होगा. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टी वी नरेंद्रन पार्क की लाइटिंग का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले वे जुबिली पार्क स्थित संस्थापक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. तीन से पांच मार्च तक आम लोग इस आकर्षक लाइटिंग का आनंद ले सकेंगे. उद्घाटन के बाद टाटा स्टील और टाटा समूह के अन्य अधिकारी पार्क का दौरा करेंगे. शाम 6 बजे लाइटिंग चालू कर दी जाएगी. जमशेदजी टाटा की जयंती तीन मार्च को है.
जुबिली पार्क में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जुबिली पार्क में 450 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमें 200 पुलिसकर्मी, 150 सुरक्षागार्ड और 100 स्काउट एंड गाइड जवान शामिल हैं. महिला पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी. सीसीटीवी कैमरों और दो वॉच टावरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. जुबिली पार्क के अलावा शहर के 5 प्रमुख पार्क, 13 इमारतें और 26 चौक रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएंगे.

लाइटिंग देखने का समय
-शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल प्रवेश.
-रात 10 से 11 बजे तक केवल चारपहिया वाहनों की अनुमति.
प्रवेश द्वार: साकची गेट, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट, निक्को जुबिली पार्क गेट.
निकास द्वार: रुसी मोदी सेंटर, साकची जुबिली पार्क मार्ग, पारसी टेम्पल के पीछे का रास्ता.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार