गोविंदपुर के पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ महिला ने की एसएसपी कार्यालय में शिकायत
Jamshedpur News :
छोटा गोविंदपुर सुंदरहातु निवासी गंगा देवी ने गोविंदपुर के पूर्व थाना प्रभारी अशोक कुमार पर मारपीट का आरोप लगायी है. इसके अलावे एक महिला पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुये बुधवार को एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की है. गंगा देवी के अनुसार उनकी बेटी गत 15 अप्रैल को लापता हो गयी. जिसकी शिकायत उन्होंने गोविंदपुर थाना में की. अबतक बेटी का पता नहीं चल पाया है. गंगा देवी ने बताया कि गत 21 अप्रैल को बेटी की तलाश के मामले में गोविंदपुर थाना जाने पर थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट की गयी. इस बीच कांता देवी नामक एक महिला पहुंची. उन्होंने बेटी की तलाश के लिए 60 से 80 हजार रुपये की मांग की.सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने कहा कि हिंदुस्तान एक महिला सम्मानित देश है, इसके बावजूद महिला के पुलिस पदाधिकारी का यह व्यवहार निंदनीय है. थाना के दलालों द्वारा पीड़िता से रुपये की मांग की जा रही है, जो जांच का विषय है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पिंकी सिंह, मुखिया सोनिका सरदार, संगीता कुमारी, जूली देवी, पुष्पा देवी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है