Jamshedpur News :
भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड के मामले में माशूक मनीष को मंगलवार को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने माशूक मनीष का मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने रविवार की रात माशूक मनीष को देवघर के बिलासी मोहल्ला स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था. माशूक मनीष के साथ स्थानीय दो युवक को भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. सोमवार को पुलिस माशूक मनीष को लेकर शहर पहुंची थी.एक फरवरी को हुई थी टकलू लोहार की हत्या
एक फरवरी 2024 को भुइयांडीह में टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या की गयी थी. हमलावरों ने टकलू लोहार को सात गोली मारी थी. टकलू लोहार अपने दो साथी मानस नामता और सूरज के साथ कार का पंचर बना रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस मामले में माशूक मनीष नामजद आरोपी था. इस मामले में पुलिस ने सुजल बहादुर उर्फ बोटे, मुन्ना अधिकारी, साहिल, अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, गौरव कुमार राम, और शूटर गोलू व साजिशकर्ता रघुनाथ मन्ना को गिरफ्तार किया था. इस मामले में मानगो का शातिर बदमाश रिंकू शेठ फरार है. जानकारी के अनुसार माशूक मनीष पर हत्या, फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है