23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के मरीजों को बड़ी राहत, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए नहीं जाना होगा बाहर

जमशेदपुर और आसपास के सभी जिले के लोग अब कैंसर और ह्रदय रोग संबंधी कई बड़ी बीमारियों का इलाज जमशेदपुर में ही आसानी से करवा सकेंगे. एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नए अस्पताल में जल्द ही बड़ी बीमारियों का इलाज शुरू होगा.

Jamshedpur MGM Hospital News : जमशेदपुर निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जमशेदपुर और आसपास के सभी जिले के लोगों को बड़ी बीमारी के इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि वे कैंसर और ह्रदय रोग संबंधी कई बीमारियों का इलाज शहर में ही करवा सकेंगे. दरअसल जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नए अस्पताल में जल्द ही बड़ी बीमारियों का इलाज शुरू होगा. नये अस्पताल के लिए डॉक्टरों का चयन भी जल्द हो जाएगा. जिसके बाद मार्च के दूसरे सप्ताह से ओपीडी शुरू हो जायेगी.

डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 10 मार्च को इंटरव्यू

इस संबंध में शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में विशेष बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ कि विशेष टीम गठित कर 10 मार्च को विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा. डॉक्टरों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में ओपीडी सेवाएं शुरू होगी. जिसमें कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरो फिजिशियन , न्यूरो सर्जन, किडनी व ह्रदय रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति होगी. ओपीडी शुरू होने के बाद इनडोर और सर्जरी की सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

इन योजनाओं के तहत होगा अस्पताल का संचालन

इस नए अस्पताल का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वाथ्य योजना और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत होगा. अस्पताल के विकास के लिए मिलने वाली राशि का 75 % हिस्सा अस्पताल संचालन में और 25 % डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन में खर्च किया जाएगा. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 200 और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 300 रुपय मिलेंगे.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel